दिनांक 02.03.2022 को फरियादी ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट किया कि मैं अपनी कार को गुरद्वारे के पास खड़ा किया था उसी वक्त कुछ लोगों ने आकर मुझे गुमराह करने के लिये कहा कि तुम्हारी गाड़ी मे से ऑयल लीक हो रहा है जिसे मैं देखने लगा इसी दौरान उनमे से किसी के द्वारा मेरी गाड़ी मे रखे बैग जिसमे 5 लाख रुपये रखे थे चुरा लिया । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रं.144/2022 धारा 379 भादवि का कायम कर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे घटना स्थल का मुआयना किया एवं घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने दिन दहाड़े हुयी चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुये चोरों की पतारसी एवं चोरी गये बैग को वरामद करने के लिये शहर मे लगे सीसीटीव्ही एवं सायबर सैल की मदद लेने के निर्देश दिये। अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलास शुरु की गई । जिससे चलते शहर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया, जिससे ज्ञात हुई कि घटना के वक्त एक नीले रंग की दिल्ली पास वलेनो कार क्रं. DL12CJ9844 दिखी एवं उसमे से 4-5 लोग उतरे और घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा विवेचना को आगे वढ़ाते हुये इन लोगों पर शक के दायरे लेते हुए इनकी जांच पड़ताल मे जुट गई । सायबर सेल की मदद से गाड़ी का पता किया गया तो दिल्ली का पता आया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली से एक पुलिस टीम जिसमे उनि. दीपक पालिय, प्रआर. देवेन्द्र, प्रआर नरेश यादव एवं आर भूपेन्द्र यादव को दिल्ली के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिल्ली पुलिस की मदद से थाना अम्बेडकर नगर इलाके से दविस देकर एक आरोपी, घटना मे प्रयुक्त कार DL12CJ9844 एवं आरोपी से नगद 3 लाख रुपये वरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ मे बताया कि उसने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को कारित किया है। पुलिस द्वारा घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर घटना मे सामिल अन्य आरोपियों की तलास की जा रही है। घटना पर तुरंत कार्यवाही करने एवं खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस टीम के मनोवल बढ़ाने एवं सराहनीय कार्य के लिये नगद पुरुस्कार की घोषणा की है।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया, कंट्रोल रूम प्रभारी उनि.बिजेंद्र राजपूत, उनि. दीपक पालिया, कावा. प्रआर. नरेश यादव, काव. प्रआर. देवेन्द्र, आर. भूपेन्द्र यादव की शराहनीय भूमिका रही।