शिवपुरी पुलिस द्वारा चेतना अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महिला थाना निरी. सुश्री पूनम सविता महिला व महिला अपराध शाखा द्वारा चाइल्ड लाइन शिवपुरी के सहयोग से आज मानव दुर्वायपार के अपराधों की रोकथाम हेतु आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर सहिसपूरा बस्ती में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चेतना अभियान से शिवपुरी पुलिस महिलाओं एवं बच्चों मे जागरूकता बढ़ा रही है । नवरात्र के शुभ अवसर पर शिवपुरी पुलिस द्वारा मातृशक्ति के सम्मान में चेतना अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत जिला एवं ब्लाक स्तर पर स्कूल कॉलेज सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं एवं बेटियों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है । इस दौरान बच्चों एवं महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पुलिस डायल 100 चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 1090 गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है । इसके साथ ही बाल तस्करी की रोकथाम के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है साथ ही विभिन्न पंडालों में बच्चीयों द्वारा मेहंदी , चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है ।
इसी क्रम मे थाना पिछोर द्वारा भी अभियान के चलते क्षेत्र के स्कूलों मे महिलाओं एवं बच्चों को जागरुक किया, थाना सतनबाड़ा द्वारा ग्राम कांकर के शासकीय स्कूल मे जाकर स्कूली बच्चों को अभियान के तहत जोड़ा एवं महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की ।
थाना बैराड़ द्वारा आज ग्राम गाजीगढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को मानव दुर्व्यापार की रोकथाम के संबंध में जानकारी एवं समझाइश दी गई साथ ही जन समस्या निवारण शिविर में भी महिलाओं को अभियान के संबंध में जानकारी दी गई एवं विद्यालय परिसर में पंपलेट पोस्टर चस्पा किए गए। इस अबसर पर माननीय राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा जी, तहसीलदार बैराड़ श्री सुनील प्रभास जी, सीडीपीओ श्री नीरज गुर्जर जी विद्यालय के प्राचार्य अवधेश तोमर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।