दिनांक 30.09.2022 को रात्री लगभग 09.30 बजे थाना कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुयी कि बस स्टेण्ड के पीछे मनियर रोड़ पर बने शासकीय कमरे मे एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है । सूचना पर से कोतवाली पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया बाद थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 705/2022 धारा 302,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की, पुलिस द्वारा घटना स्थल से साक्ष एकत्रित किये गये एवं मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुलिस टीम द्वारा मृतक से जुड़े लोगों से पूछताछ की गयी, दिनांक 06.10.2022 को मृतक की पत्नी के मित्र द्वारा एक वीडियो पुलिस टीम को दिया गया जिसमे उसने दो लड़कों पर संदेह जताया, पुलिस द्वारा उक्त दोनों लड़कों की तलाश कर उनसे पूछताछ की तो दोनों लड़कों ने बताया कि वीडियो देने बाले व्यक्ति को मृतक की पत्नि के साथ हमने देख लिया था इसलिये हमारी उससे लड़ाई हो गई थी तभी उसने ये वीडियो बनाया था एवं हमे फसाने के लिये ये वीडियो दिया है । उक्त दोनों लड़कों के कथनों के आधार पर मृतक की पत्नी के मित्र पर संदेह होने पर उसे पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि मेरा मृतक की पत्नी घर आना जाना था एवं मृतक को यह बात पाता चल गई थी तब मैने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर धारदार बका से गला काटकर हत्या कर दी, घटना करते समय हमारे कपड़ों पर भी खून लग जाने से हमने अपने कपड़े एवं घटना मे प्रयुक्त बका छुपाकर रख दिया है । पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के खून से शने कपड़े एवं घटना मे प्रयुक्त बका आरोपी पुरुष के घर (कमलागंज) से बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया, उनि. अरविंद छारी, उनि. सुमित शर्मा, सउनि. सुल्तान सिंह, प्रआर. ऊदल सिंह गुर्जर, नरेश यादव, आर. अजीत, भूपेन्द्र, हरेन्द्र, बृजेन्द्र, म.आर. रष्मि भार्गव, आर.चा. आनंद की सराहनीय भूमिका रही ।
