चोरी के मामले मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, थाना नरवर पुलिस द्वारा रामजानकी मंदिर व बंजारी माता मंदिर से चोरी गयी पीतल एवं धातू की मूर्तियां कुल मशरूका 58500 रूपये का 24 घंटे के अन्दर बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया के द्वारा जिले मे हो रही चोरियों पर रोक लगाना एवं सम्पत्ति संबंधि अपराधों मे अपराधियों की धरपकड़ कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये थाना नरवर द्वारा थाने के चोरी के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया है ।
दिनांक 13.01.2024 को बंजारी माता मंदिर कस्वा नरवर का पुजारी फरियादी लक्ष्मण सिंहं नि वार्ड क्र. 02 नरवर एवं रामजानकी मंदिर का पुजारी राज वैरागी नि. वार्ड क्र. 14 नरवर के व्दारा थाना हाजा पर जुबानी रिपोर्ट लेख करायी थी कि मै एवं राज वैरागी पुजारी दिनांक 12.01.2024 को 08 बजे रात्री मे मंदिरो पर पूजा पाठ कर के मंदिरो पर ताला लगाकर अपने अपने घर चले गये थे सुवह आकर अपने अपने मंदिरो पर देखा तो मंदिरो के ताले टूटे हुए मिले अज्ञात चोर द्वारा दोनो मंदिरो के ताला तोड कर मंदिरो से पीतल एवं अष्ट धातू की मूर्तिया, पीतल के घंटे, पीतल का सिघासन, चांदी की मुरली, चांदी के विछिया, मंदिर चढोतरी के रूपये पैसे रात्री में मंदिरो के ताले तोड़कर चुरा कर ले गये है। उपरोक्त रिपोर्ट पर से अप.क्र. 11 / 2024 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । अति पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले व एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरवर द्वारा पुलिस टीम बनाकर मामले के खुलासा करने हेतु भरसक प्रयास किये गये । दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम जौरा का मोनू उर्फ गुलाब सिहं कुशवाह रात्री मे अनाज मंडी के पास घूमता हुआ देखा गया था मुखविर की सूचना पर विश्वास कर बताये अनुसार हमराह फोर्स के ग्राम जौरा पहुच कर मोनू उर्फ गुलाब सिहं कुशवाह पुत्र बालगोविन्द कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम जौरा थाना भितरवार जिला ग्वालियर से पूछताछ की गयी तो जुर्म करना स्वीकार किया एवं चोरी गया सम्पूर्ण मशरूका को पेश करने पर समक्ष पंचान विधिवत् जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी मोनू उर्फ गुलाब सिंहं कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जा रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content